🌹🌹😥😰😕😐😳😞🌹🌷

दिल से दिल मिले होते

तो हमारे भी सपने पुरे हो जाते ,

फूल काँटों पे नहीं खिले होते,

तो फूल तो कोई भी बन जाते, अगर कांटे नहीं होते!

🌺🥀🌮🧀🍹😀🌷☘🌞🌺🥀





          रिव्वायत सी बन गयी हैं

देशभक्ति तो जनाब

बस लोग तारीखों पर फर्ज अदा करते हैं.

जय हिन्द                 




       


🥀🌹🌷🌞☘🌅🌲🌴🌼

ना हम कुछ कह पाते हे, ना वोह कुछ कह पाते हे.

एक दूसरे को देखकर गुजर जाया करते हे.

कब तक चलता रहेंगा ये सिलसिला,

ये सोचकर दिन गुजर जाया करते हे.

🥀🌹🌷🌞☘🌅🌲🌴🌼




🥀🌹🌷🌞☘🌅🌲🌴🌼

आँखों मे आ जाते है आँसू,

फिर भी लबो पे हसी रखनी पड़ती है,

ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो,

जिस से करते है उसीसे छुपानी पड़ती है…

🥀🌹🌷🌞☘🌅🌲🌴🌼